Monday, December 22, 2014

खुद से धोखा



दूसरो सा बनने में इतना मशरूफ हो गए ,
के अब तू अपने मन की आवाज़ में भी किसी और के लव्ज़ हैं
याद करने से भी याद नहीं आता की खुद क्या सोचते थे हम
अपने सोचने खा ढंग भी किसी और का ही है।

हमने कुछ और दिखाके, कुछ और कह के,
खुद को छुपा के, दुनिया को दिए धोके
पर कभी कभी एक सरगोशी सी महसूस होती  है, ,
कहीं दर्द जैसा, शायद वही हम होंगे।

पर  खुद से कब तक भागते , थक के कब तक ना हारते
टकरा ही गए आखिर अपने आप से।

Friday, February 21, 2014

कुछ प्यार जैसा














आँखों में तमन्ना है उनकी,
सांसों में इंतज़ार सा,
उनको हमसे, हमको  उनसे,
कुछ ऐसा जैसे प्यार सा।

नहीं प्यार शायद  सही नहीं,
कुछ प्यार से बढ़ कर है इस में।
कोई शिकवा नहीं, कोई चाहत नहीं,
इज़ज़त आँखों में है जिसमे।

सहारा है पर साथ नहीं,
और साथ कि उनके चाह भी नहीं
बस दिल से दिल को राह सी है,
यह काफी है, बस और नहीं।

एक सचाई सी है इस रिश्ते में,
कोई उम्मीद नहीं, कोई झुठ नहीं,
हिम्मत हैं एक दूजे कि,
कुछ बड़ कर है, ये प्यार नहीं।

Just llike GOD
















When I was disheartened and all alone,
You gave me strength to carry on.
When everyone left me, you're by my side,
I knew you'd always give me a shelter to hide.

Many a times I blamed you for all wrongs,
But still you inspired me to carry on.
That was all I needed, at that time,
Some one to tell me - 'Things will be Fine'

Though we never talk, but I told you everything,
And I cant express the happiness it brings.
I hope you know, how much I depend on you,
I want you to be my guiding light all through.

People might call you by myriad names,
Put your picture in different frames.
For me you are my faith, my authentic part,
I worship you and have your picture in my heart.